राजनांदगांव

15 से 19 सोसायटियों में प्रबंधक के स्थान पर उपयंत्री, ग्राम सेवक, मंडी उपनिरीक्षक व सहकारिता निरीक्षक करेंगे धान खरीदी
14-Nov-2025 3:12 PM
15 से 19 सोसायटियों में प्रबंधक के स्थान पर  उपयंत्री, ग्राम सेवक, मंडी उपनिरीक्षक व सहकारिता निरीक्षक करेंगे धान खरीदी

सोसायटी प्रबंधकों के हड़ताल को देखते कलेक्टर  ने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 नवंबर। धान उपार्जन नीति वर्ष 2025-26 के तहत कल 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में 19 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से धान खरीदी होगी, लेकिन सोसायटी प्रबंधक व आपरेटरों के अलावा समिति के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो के अनिश्चितकालिन हडताल से धान खरीदी सुचारू रूप से हो पाएगी, यह नहीं यह चिंता अब किसानों को ही नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि प्रशासन की ओर से धान खरीदी को निर्बाध जारी रखने के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों को प्रबंधक की डयूटी में लगाया गया है।

जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 15 नवंबर से धान खरीदी करते सोसायटी प्रबंधक के स्थान पर अन्य विभागों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी नजर आएंगे।  जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नवीन जिला के सभी 19 सहकारी समितियो में धान खरीदी के लिए  सोसायटी प्रबंधक का दायित्व निर्वहन के लिए पीडब्लूडी, जल संसाधन व आरईएस विभाग के उपयंत्री, एवं कृषि  विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी विभाग से उद्यानिकी निरीक्षक तथा मंडी बोर्ड से सहायक मंडी निरीक्षक तथा सहकारिता विभाग के निरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा प्रशासन ने हर समितियों में अस्थाई तौर पर आपरेटरों की भर्ती भी कर दी है। जिला प्रशासन ने जिले में धान खरीदी को बिना किसी बाधा के जारी रखने अपने स्तर पर पूरी तैयारी करा ली है, लेकिन इसके बाद भी लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि बिना सोसायटी प्रबंधक व आपरेटरों की अनुपस्थिति में क्या पिछले वर्षें की तरह धान खरीदी निर्बाध गति से सम्पन्न हो पाएगा।

 

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधक-आपरेटर हड़ताल पर

मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला के 19 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक 3 नवंबर से पांच सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर बेमियादी हडताल पर हैं। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के सोसायटी प्रबंधक रामकिशोर बंसोड़, आरिफ खान व योगेश त्रिपुरे ने बताया कि सोसायटी प्रबंधक के साथ-साथ समिति के आपरेटर एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पिछले 10 दिनों से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष धान सूखत के नाम पर समिति के कमीशन को काट कर राशि का भुगतान किया जा रहा है। यह कटौती बंद होनी चाहिए। उन्होंने कमीशन की राशि का पूर्ण भुगतान प्राप्त हो। पिछली सरकार आपरेटरों को जिस तरह वर्षभर का मानदेय भुगतान करती थी, उसी तरह  यह सरकार भी आपरेटरों का सालभर का वेतन प्रदान करे। संघ ने बताया कि  आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्ती पर रोक लगाई जाए तथा समिति में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सेवा का अवसर प्रदान किया जाए। इसके अतिरिक्त उनकी प्रमुख मांगों में सेवा नियमों में संशोधन किया जाए शामिल है।

दुर्ग में कर रहे है धरना प्रदर्शन

जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सोसायटी प्रबंधक, ऑपरेटर व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ब्लाक व जिला मुख्यालय के स्थान पर संभाग मुख्यालय में डेरा डाले हुए हैं। वे पिछले 10 दिनोंं से दुर्ग शहर में अपने अधिकारों की पूर्ति के लिए शासन-प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला सहकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भाईलाल देवांगन, संरक्षक आरिफ  खान, रामकिशोर बंसोड, महेश चंद्रवंशी,  केमनलाल साहू, गिरधर साहू, योगेश त्रिपुरे, राकेश आदे, कौशल सिन्हा, लिसन यादव, गंगाधर मंडावी, रूपेश त्रिपुरे, रूपेश नेताम ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी,  तब तक वे बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे।

कलेक्टर ने अफसरों को सौंपा  19 सोसायटी का भार

जिले में धान उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 17 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में प्रबंधकों का भार जिले के अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपा है। कार्यालय कलेक्टर सहकारिता के आदेश क्रमांक 12 नवंबर 295 के तहत मोहला में सहकारिता निरीक्षक मनोज कुमार तारम, भोजटोला में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी योगेश कुमार देशमुख,  रेगाकठेरा में आरईएस के उपयंत्री शंभू कुमार यादव, सोमाटोला में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी असीम कुमार, गोटाटोला में पर्यवेक्षक हुकुमचंद साहू, मटेवा में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रोशन सलामे,  अंबागढ़ चौकी में पर्यवेक्षक भानुप्रताप देशमुख, चिल्हाटी में जल संसाधन के उपयंत्री अतुल लाड़ेश्वर,  कौड़ीकसा में ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी कुमारी गीता भुआर्य,  विचारपुर में पीडब्लूडी के उपयंत्री पुष्करनाथ चंद्रवंशी, छछानपाहरी में मंडी उपनिरीक्षक रविशंकर,  आतरगांव में मंडी उपनिरीक्षक सुग्रीव नेताम, मानपुर में पर्यवेक्षक अरविंद उसारे, भर्रीटोला में ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी  अनिल देवांगन, खरदी में उद्यान निरीक्षक विकास कुजुर,  सीतागांव व औंधी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवनारायाण साहू व शैलेष  साहू की डयूटी लगाई गई है।


अन्य पोस्ट