राजनांदगांव

विवादित बयान पर सर्व समाज में आक्रोश
13-Nov-2025 5:30 PM
विवादित बयान पर सर्व समाज में आक्रोश

कार्रवाई की मांग, छत्तीसगढ़ बंद की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में हाल ही में दिए गए अमित बघेल के विवादित बयान से समाजों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। अग्रवाल समाज के भगवान श्री अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के पूज्य भगवान झूलेलाल के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद दोनों समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रदेश के कई शहरों में अग्रवाल एवं सिंधी समाज ने शांतिपूर्वक ज्ञापन देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, किंतु प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम न उठाए जाने से नाराजगी और बढ़ गई है। इसी क्रम में 11 नवंबर को राजनांदगांव स्थित अग्रसेन भवन में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई।

बैठक का शुभारंभ प्रज्ञा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम्   गीत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी की धार के सामूहिक गायन से हुआ।  बैठक में लगभग 30 समाज के करीब 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, महेश्वरी पंचायत, खंडेलवाल समाज, मारवाड़ी समाज, ब्राह्मण समाज, शांत क्रांति जैन संघ, लोहाणा समाज, गुप्ता समाज, पाटीदार गुजराती समाज, जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ, तेरापंथ सभा, आदिवासी समाज, अग्रहरि समाज, राजपूत समाज सहित अन्य समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सभी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि अमित बघेल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। किसी को भी दूसरे समाज के पूज्यनीय देव या भगवान का अपमान करने का अधिकार नहीं है। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर अमित बघेल को गिरफ्तार करे अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

सर्व समाज ने निर्णय लिया है कि जब तक अमित बघेल पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती तो छत्तीसगढ़ बंद और सडक़ पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। बैठक का संचालन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल व संतोष अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।  बैठक को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के सचिव आलोक बिंदल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल तथा सिंधी समाज के रूपचंद भीमनानी की प्रमुख भूमिका रही। सभी ने संगठनात्मक समन्वय और समाजों के बीच एकजुटता स्थापित करने में सक्रिय योगदान दिया।


अन्य पोस्ट