राजनांदगांव
चालक कंटेनर समेत फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर। खैरागढ़ रोड़ में बीती शाम को कांकेतरा के नजदीक एक कंटेनर की चपेट में आने से घुमका क्षेत्र के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कंटेनर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि दर्दनाक हादसे में ग्रामीण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक राजनांदगांव से अपने गांव घुमका की ओर बाईक से जा रहा था। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। चिखली चौकी पुलिस के अनुसार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घुमका क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय मेघराम यादव अपनी बाइक से घर लौट रहा था। बुधवार शाम लगभग 7 बजे कांकेतरा चौराहे के पास एक कंटेनर ने बाइक समेत युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घुमका क्षेत्र के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्ती की। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक अकेले बाइक में सवार था। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि कंटेनर तेज गति में थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


