राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 नवंबर। अतिक्रमण दस्ता ने मंगलवार को गौरवपथ में फुटपाथ के उपर रखे ठेला एवं अवैध रूप से रोड में रखे ठेला हटाने की कार्रवाई की। साथ ही अवैध रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड भी हटाया गया।
निगम का दस्ता निरीक्षण एवं शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की कडी में गौरवपथ में फुटपाथ के ऊपर ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाने समझाईश दी गई थी। समझाईस उपरांत भी ठेला नहीं हटाने पर उप अभियंता अनुप पाण्डे, प्र. पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा टीम के साथ जाकर ठेला हटाया। इसी प्रकार गौरव पथ रोड में अवैध रूप से रखे ठेला हटाकर फल ठेला वालों को हटाने समझाईस दी गई तथा अवैध विज्ञापन बोर्ड निकाला गया।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के चौक-चौराहों एवं रोड में पसरा व ठेला-खोमचा न लगाएं।
रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्रवाई करेगी। उससे पूर्व हटा लें अन्यथा बिना सूचना हटाकर जुर्माना वसूला जएगा।


