राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए एबिस सीएसआर एबिस ग्रुप और सृजन सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पहल कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सुरगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एबिस ग्रुप एवं सृजन सामाजिक संस्था द्वारा राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिले में पहल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य रूप से गर्भवती महिला, धात्री माता, अति गंभीर व मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चें सहित किशोरी बालिकाओं को हितग्राही के रूप में शामिल किया गया है। इसी तारतम्य में ग्राम सुरगी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक हितग्राहियों ने हिस्सा लिया।
एम्स के डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उनसे जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी बातों को विस्तार से समझाया। ग्राम की नौ गर्भवती महिलाओं को शिविर में उनके होने वाले बच्चे के लिए ममता किट का वितरण भी किया गया। शिविर में सरपंच सुग्रीव साहू, सचिव जावंतिन साहू समेत दुर्गा जादव, सुनीता यादव, साहिल देवांगन, पूर्णिमा साहू, ओमप्रकाश मारकण्डेय, बसंती कन्नौजे, उत्तरा चतुर्वेदी, हुलसी साहू, वेदिका चतुर्वेदी, पुष्पा साहू एवं रितु बोरकर उपस्थित थे।


