राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने-धमकाने वाले 2 पर कार्रवाई
12-Nov-2025 4:30 PM
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाले 2 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर डरा-धमकाकर गाली-गलौज करने वाले आरोपियों पर लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार चाकू जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रेवाडीह उनके दुकान के सामने आरोपी राजकुमार उर्फ राम कोसरे निवासी मिलन चौक रेवाडीह और अभिषेक नेताम 28 साल निवासी जलतरिया पारा रेवाडीह द्वारा मां-बहन की अश्लील गाली-गुप्तार कर डरा-धमकाकर अपने हाथ में रखे धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है। लालबाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टॉफ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करने पर आरोपीगण पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे मौके पर पहुंचकर पकडक़र धारदार चाकू को बरामद कर अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध  296, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट