राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। पीसीसी आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग राजनांदगांव के शहर अध्यक्ष मयंक सोनी ने जारी विज्ञप्ति में कहा क गत् दिनों सोशल मीडिया में कुछ अभद्र टिप्पणियां वायरल हो रही है, जो समाज और शांतिमय प्रदेश के लिए अत्याधिक चिंताजनक हैं। हम इन टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम है। जिसका उपयोग हम अपने विचारों को साझा करने और समाज को जागरूक करने कर सकते हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग करके अभद्र टिप्पणियां करना, वीडियो साझा करना न केवल समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि यह हमारे कानूनों के भी विरुद्ध है। छत्तीसगढ़ में आपसी समरसता और सौहाद्र की मिसाल दी जाती है और छत्तीसगढ़ के रजत वर्ष में छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की अराजकता अशोभनीय है । उन्होंने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे सोशल मीडिया पर अपनी भाषा और व्यवहार को नियंत्रित रखें और किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने से बचें। उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील करते कहा कि शांतिमय छत्तीसगढ़ में अराजकता फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई करें।


