राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। हितग्राहियों से लाखों रुपए लोन वसूली कर कंपनी में पैसा जमा नहीं कर पैसा गबन कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हर्बल उम्रकर यूनिटी मैनेजर भारत फाईनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड की रिपोर्ट पर संगम मैनेजर युवराज देवहारे, संगम मैनेजर अभिषेक नाथ योगी एवं संगम मैनेजर मोनेश अहिरवार के विरूद्ध महिला समूह के हितग्राही लोगों से लोन की वसूली, लोन वितरण करना एवं नए सदस्य बनाते थे, जो आरोपियों द्वारा अपने कार्य के दौरान 85 हितग्राहियों के लोन वसूली गई 14 लाख 19 हजार 558 रुपए को कंपनी में जमा न कर फ्रॉड किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहला के धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह, एएसपी पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नोहरलाल मंडावी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर तीनों आरोपी युवराज देवहारे 23 साल निवासी ग्राम साल्हे थाना डोंगरगांव, अभिषेक नाथ योगी 23 साल निवासी ग्राम गैंदाटोला एवं मोनेश अहिरवार 22 साल निवासी ग्राम मुढिय़ा मोहारा से पूछताछ किया गया, जिन्होंने जुर्म स्वीकार करने पर 11 नवंबर को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


