राजनांदगांव

लंबे समय से फरार दो आरोपी गिरफ्तार
12-Nov-2025 4:09 PM
लंबे समय से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदक के विरूद्ध बसंतपुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की। अनावेदक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं लंबे समय से फरार चल रहे 2 गिरफ्तारी वारंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विशेष अभियान के तह टीम गठित कर 11 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदक राहुल निषाद 27 साल निवासी जमातपारा के विरूद्ध इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) भा.ना.सु.सं. के तहत् कार्रवाई कर अनावेदक को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इसी प्रकार लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी राहुल देवांगन 22 साल निवासी मोहारा बायपास एवं नैनदास साहू 43 साल निवासी बैगापारा लखोली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट