राजनांदगांव

पशुक्रूरता का फरार आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2025 10:56 PM
पशुक्रूरता का फरार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 11 नवंबर। पशुक्रूरता के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। वहीं  इसी मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में तुमड़ीबोड़ चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में अपराध क्रमांक 461/25 धारा 4, 6, 10, छग कृषक पशु, परि. अधि. एवं पशु के प्रति क्रूरता के निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के फरार  आरोपी  बाबा उर्फ  इंद्रकुमार राजपूत 55 वर्ष निवासी पेंड्री हाल निवासी जंगलपुर डेयरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण में 04 आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। पशु तस्करी के अपराध में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता तलाश किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट