राजनांदगांव

चेम्बर ऑफ कामर्स ने एसपी के सामने रखी समस्याएं
11-Nov-2025 9:34 PM
चेम्बर ऑफ कामर्स ने एसपी के सामने रखी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से सौजन्य भेंट कर व्यापार की विभिन्न समस्याओं को रखते समाधान की मांग की।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद के नेतृत्व में चेम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों का एक प्रतिनिधित्व मंडल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान गंज लाइन और जीई रोड में व्यापारियों को हो रही लोडिंग-अनलोडिंग समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों की समस्या को एसपी ने सुना और उन्होंने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में कमलेश बैद, भीमन धनवानी, तरुण लहरवानी, अरुण दुलानी, शिव अग्रवाल, राजकुमार बाफना, आशीष अग्रवाल, हर्ष चितलांगिया, संजय तेजवानी, दीपक नवलखा, हरीश मोटलानी, अशोक तेजवानी, नंदकिशोर भूतड़ा, ओमप्रकाश डागा, जितेश पटेल, रमेश डागा, तरुण बाफना, नवनीत बगानी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट