राजनांदगांव

पुरानी रंजिश में मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2025 9:10 PM
पुरानी रंजिश में मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त रॉड, पाईप व डंडा जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्रयुक्त लोहे का रॉड, प्लास्टिक का पाईप एवं डंडा जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर साधुचाल निवासी प्रार्थी राज यादव ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 नवंबर को 12.30 बजे गली नं. 01 बख्तावर चाल तुलसीपुर में आरोपी मुकेश साहू, आकाश साहू, आकाश गेडाम एवं साहिल खान द्वारा पुराने विवाद को लेकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर लोहे का रॉड, प्लास्टिक पाईप, डंडा व हाथ-मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाना एवं बीच-बचाव करने आई सुनीता बंसोड़ के साथ भी गाली-गलौज कर हाथापाई करना बताया।

रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 682/25 धारा 296, 118, 351, 3 (5) बीएनएस पंजीबद्व कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम  के नेतृत्व में तत्काल पुलिस बल घटना स्थल तुलसीपुर रवाना कर आरोपी मुकेश साहू 33 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर, आकाश साहू 29 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर, आकाश गेड़ाम  22 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर एवं साहिल खान  25 वर्ष निवासी मोतीपुर को घेराबंदी कर पकडक़र थाना लाया गया। आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, प्लास्टिक का पाईप व डंडा जब्त कर 10 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट