राजनांदगांव

जीपीएफ निराकरण के लिए 12 तक शिविर
11-Nov-2025 9:04 PM
जीपीएफ निराकरण के लिए 12 तक शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 11 नवंबर।
कार्यालय महालेखाकार लेखा एवं हकदारी रायपुर द्वारा 10 से 12 नवम्बर तक  जिला कोषालय राजनांदगांव में जीपीएफ प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों जिनके सामान्य भविष्य निधि में विसंगति है, उसका डीडीडीओ के माध्यम से या स्वयं आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कोषालय में उपस्थित होकर निराकरण करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट