राजनांदगांव

समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विस अध्यक्ष रमन से की मुलाकात
11-Nov-2025 9:01 PM
समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विस अध्यक्ष रमन से की मुलाकात

विस अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
प्रदेश की शांति व्यवस्था को तार-तार करने के कुत्सित अभियान के सूत्रधार अमित बघेल द्वारा गत् दिनों भगवान अग्रसेन महाराज और संत श्री झूलेलाल को अपशब्दों का उपयोग करते दोनों समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। जिसके चलते दोनों समाज के सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा था, परंतु ज्ञापन के बाद सरकार की तरफ  से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी विषय का संज्ञान लेकर अमित बघेल के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग लेकर सोमवार को अग्रसेन समाज एवं सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल स्पीकर हाऊस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की और अपने इष्टदेवता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल को ताकाल कार्रवाई करने की पुरजौर मांग की।

इस दौरान शरद अग्रवाल, ब्रम्हानंद बजाज, आवतराम तेजवानी, अशोक अग्रवाल, रूपचंद भीमनानी, अलोक बिंदल, संतोष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बिशन अग्रवाल, अशोक सिंघल, दिपक अग्रवाल, मामराज अग्रवाल, भीमन धनवानी, गुरुमुखदास वाधवा, विष्णु अग्रवाल, राजेश खोखरिया, हर्ष लोहिया, हर्ष अग्रवाल, अर्जुन वाधवानी, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने समाज के इष्टदेवो के खिलाफ अभद्र भाषा की निंदा करते समाज तोडऩे वालों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते आश्वासन भी दिया।


अन्य पोस्ट