राजनांदगांव

नांदगांव रेल्वे स्टेशन में पुलिस ने देर रात तक चलाया सर्च अभियान
11-Nov-2025 8:58 PM
नांदगांव रेल्वे स्टेशन में पुलिस ने देर रात तक चलाया सर्च अभियान

 दिल्ली में विस्फोट घटना के बाद फोर्स हाईअलर्ट में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
दिल्ली में एक कार में हुए विस्फोट की घटना के बाद राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में हाईअलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली की घटना के बाद राजनांदगांव पुलिस ने पूरे स्टेशन परिसर की सघन जांच की।
जवानों ने प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों से उनकी यात्रा के उद्देश्य और निजी जानकारी भी ली। जवानों ने सुरक्षा व्यवस्थागत हर गतिविधियों को परखा। एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में स्टेशन के सभी प्लेटफार्म की जांच पड़ताल की। वहीं ट्रेनों की आवाजाही के दौरान भी सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वाट के जरिये ट्रेन के कोचों की भी जांच की।

वहीं स्टेशन में सो रहे यात्रियों से भी पूछताछ की।  पुलिस ने स्टेशन के बाहर की स्थिति का भी जायजा लिया। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने रेल्वे  रूट पर स्थित सभी जिलों के एसपी को जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा ने स्टेशन के वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म, पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण स्थान में सर्च अभियान चलाया।

 बार्डर में भी हाईअलर्ट
दिल्ली की घटना के बाद जिले के सीमावर्ती इलाकों के थाना प्रभारियों को बार्डर में सघन जांच के निर्देश दिए। बागनदी के अलावा, सोमानी, डोंगरगांव, चिखली, बसंतपुर, लालबाग एवं कोतवाली क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं बॉर्डर इलाकों में वाहन व व्यक्तियों की सघन जांच जारी है। चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं बस्तियों में सुरक्षा जांच की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को निरंतर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील करते कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। राजनांदगांव पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हर परिस्थिति में तत्पर है।
 


अन्य पोस्ट