राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। गुरू दी संगत वेलफेयर सोसाइटी के सलोक महला 9वां के गुरबाणी पाठ जो श्री गुरु तेग बहादुर द्वारा उच्चारित को दिग्विजय स्टेडियम राजनंदगांव में लगभग 7 हजार लोगों से ज्यादा समूह द्वारा पठन किया गया। इस सामूहिक पठन पर लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, यूएसए बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड एवं छत्तीसगढ़ रिकॉर्ड का अवार्ड भी दिया गया।
छत्तीसगढ़ वल्र्ड रिकॉर्ड के जज की टीम में डॉ. नेहा गुप्ता (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट यूएस, एंड लंदन वल्र्ड रिकॉर्ड बुक), ब्रिज किशोर सुरजन व प्रियंक सोनी ने एशिया हेड डॉ. अविनाश डी. सकुंडे के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र गुरु दी संगत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढल्ला सहित टीम के सभी सदस्यों को सौंपा।
अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात मोहन सिंह ढल्ला ने कहा कि इस अवार्ड के असली हकदार राजनांदगांव संस्कारधानी के तमाम वह नागरिक महिलाएं, बच्चे व संस्थाएं हैं, जो इस ऐतिहासिक आयोजन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने के लिए उपस्थित होकर सहयोग किया।
इनमें वास्तविक अवार्ड की हकदार गायत्री पब्लिक स्कूल, नीरज वाजपेई इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक स्कूल, नीरज स्कूल, डीपीएस, छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज, गुजराती शिक्षण संस्थान, युगांतर पब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल, खालसा स्कूल दुर्ग, गुरु नानक स्कूल सेक्टर 6 भिलाई, गुरु सिंह सभा राजनांदगांव, दुर्ग, दल्ली राजहरा, सेक्टर भिलाई, डोंगरगढ़, चौकी, बागनदी, देवरी, लायंस क्लब सिटी, लोहाना समाज, पटेल समाज, खंडेलवाल समाज, सरयू पारिण ब्राह्मण समाज व कस्तूरबा महिला मंडल, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी इसके साथ ही इस अवार्ड के हकदार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत मंडल एवं स्टेडियम कमेटी राजनांदगांव है। आयोजन समिति ने आगंतुकों की भीड़ को एवं धूप को ध्यान में रखते डॉ. विक्रम बग्गा के सांइ कृपा हॉस्पिटल की टीम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तैनात की हुई थी।


