राजनांदगांव
कचरा नहीं डालने नागरिकों से की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। शहर के बूढ़ासागर तालाब में मछली मरने पर नगर निगम एवं मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तालाब में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका महापौर मधुसूदन यादव ने निरीक्षण कर नियंत्रण होते तक साफ-सफाई कर दवा एवं चूना डालने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से तालाब में कचरा नहीं डालने अपील की।
महापौर यादव ने रविवार सुबह बूढ़ा तालाब में मछली मरने के पश्चात चल रहे सफाई कार्य का जायजा लेकर पूर्व पार्षद मोहन देबू लाला से चर्चा की। श्री देबू ने बताया कि आक्सीजन की कमी के कारण मछलियों की मौत हुई है, तालाब में गंदगी हो गई थी, वर्तमान में नगर निगम एवं मत्स्य विभाग द्वारा मछली ठेकेदारों के साथ मिलकर तालाब की सफाई कर रहे हैं। वही स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव ने महापौर को जानकारी दी कि गैंग लगाकर बूढ़ासागर की सफाई की जा रही है। सफाई के साथ 15 किलो पोटाश एवं 10 क्विटल चूना डाला गया है।
महापौर यादव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण होते तक तालाब की गैंग लगाकर सफाई कराई जाए तथा पोटाश एवं चूना भी डाला जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य अमला से कहा कि बूढ़ासागर मेें समय-समय पर गैंग के माध्यम से सफाई करें, चूना डाल दवा का छिडक़ाव करें, मत्स्य विभाग एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से तालाब की मानिटरिंग करें। जिससे इस प्रकार की स्थिति दोबारा निर्मित न हो। उन्होंने देबू लाला से कहा कि मछुवारा टीम मछली पकडऩे के अलावा तालाब की साफ-सफाई भी करे। किसी प्रकार की परेशानी पर तत्काल नगर निगम को सूचित करें। जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा निर्मित न हो।
महापौर यादव ने निगम के स्वास्थ्य अमला से कहा कि शिवाजी पार्क के बाजू गंदा पानी फेंकने बने सम्पवेल को नियमित रूप से चालू रखे, खराब होने की स्थिति में तुरंत मरम्मत करें। उन्होंने निगम आयुक्त एवं मत्स्य विभाग के उप संचालक से स्थिति नियंत्रण होने तथा समय-समय पर मानिटरिंग करने कहा। महापौर यादव ने नागरिकों से भी अपील की है कि बूढ़ासागर-रानीसागर में कचरा व झिल्ली पन्नी न डाले, इससे तालाब प्रदूषित होता है। रियासतकालीन तालाब की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।


