राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 नवंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 15 पौवा देशी, 20 पौवा अंग्रेजी शराब एवं एक नग दोपहिया वाहन को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी बीरबल कुमार गजभिये 40 साल निवासी ग्राम ककरेल थाना सोमनी को पकड़ा गया। आरोपी बीरबल गजभिये से 15 पौवा देशी प्लेन शेरा मदिरा कीमती 1200 व 20 पौवा गोवा स्पेशल कीमती 2400 रुपए एवं एक स्कूटी कीमती 20 हजार रुपए कुल मीमती 23 हजार 600 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है।


