राजनांदगांव
कंकाल जब्त कर सोमनी पुलिस हत्या-आत्महत्या व हादसे को लेकर कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। सोमनी इलाके के खुटेरी में शिवनाथ नदी से पुलिस ने एक युवक का कंकाल और उसकी कार बरामद की है। मृतक लगभग ढाई माह से लापता था। परिजनों ने 24 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दुर्ग के पुलगांव थाना में दर्ज कराई थी।
पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। सोमनी क्षेत्र में युवक का शव मिलने के बाद भाई ने कार एवं अन्य शारीरिक अंगों को देखकर उसकी शिनाख्ती की। पुलिस घटना की अलग-अलग बिन्दुओं में जांच कर रही है। मृतक की मौत हादसा था या फिर हत्या या आत्महत्या उस एंगल में भी पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। मृतक 23 अगस्त को अपनी पत्नी को तीजा छोडऩे के लिए ससुराल गया था। वहां से लौटने के बाद वह अचानक लापता हो गया। घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भर्रेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार अपनी पत्नी को लगभग ढाई माह पहले अपने ससुराल जेवरा सिरसा में छोडऩे गया था। पत्नी को उसके मायके छोडक़र वह कार से अपने घर लौट रहा था। घर पहुंचने से पहले ही वह कार सहित रास्ते से अचानक गायक हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लीलाधर का शव नदी में कार के भीतर मिला। यह एक हादसा या फिर हत्या या कोई वारदात, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं पर मामले को जांच में लिया है।
.jpeg )
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को ससुराल में मृतक ने रात्रि भोजन किया और उसके बाद वह गांव लौटने के लिए रवाना हुआ। पुलिस के अनुसार वापसी के दौरान मृतक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर लंबी बातचीत हुई। पुलिस को पति-पत्नी के बीच लंबी बातचीत का पता कॉल डिटेल से चला।
बताया जा रहा है कि शुरूआती जांच में राजनंादगांव के एक कोचिंग संचालक से भी लेनदारी की भी बातें सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि मृतक को कोचिंग संचालन से करीब 10 से 12 लाख रुपए लेना था। इस बात को लेकर भी वह तनाव में रहता था। साथ ही प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि मृतक ने अपनी एक महिला मित्र के पति के नाम से पर्सनल लोन भी लिया था। इस तरह कुछ तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।


