राजनांदगांव

नशीली गोलियों के साथ आधा दर्जन युवक गिरफ्तार
09-Nov-2025 10:11 PM
नशीली गोलियों के साथ आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

खैरागढ़ पुलिस ने नशे के फैलते जाल पर अंकुश लगाने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
खैरागढ़ जिले के गंडई क्षेत्र में पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। पुलिस ने युवकों के पास से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बरामद की है। आरोपी युवक गंडई क्षेत्र में नशीली गोलियों का व्यापार करने का जाल फैला रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के फैलते जाल पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गंडई निवासी मोहित टंडन अपने साथियों राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी और एक नाबालिग बालक तीनों को अन्य आरोपी शाहबाज खान उर्फ पप्पू, दिलेश्वर उर्फ खिनवा, शैलेष टंडन उर्फ सिल्ली तथा उत्तम रात्रे गुजरात से ट्रामाडोल नामक नशीली गोलियां खरीदी करने के लिए गुजरात भेजे। गुजरात से भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल लेकर मोटर साइकिल से गंडई लौटते वक्त पुलिस ने ठंढार गांव के पास घेराबंदी कर सभी को पकड़ा।
आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 02 बैग में स्पास ट्रैसेन प्लस ट्रमाडोल 398 स्ट्रीप कुल 3184 नग कैप्सूल बरामद कर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस गुजरात से नशीली टेबलेट के कारोबार की कड़ी जोडऩे के लिए पतासाजी कर रही है।


अन्य पोस्ट