राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। पशुक्रूरता के मामले में चिचोला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक अशोक लीलैंड वाहन में कुछ लोगों द्वारा मवेशियों को बिना चारा-पानी के मुंह में रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना नागपुर की ओर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के हमराह में उनकी टीम रवाना होकर ग्राम लाल बहादुर नगर पहुंचकर नाकाबंदी कर अशोक लीलैंड वाहन को नाकाबंदी कर लाल बहादुर नगर भाटापारा में पकड़े। जिसमें चालक/वाहन स्वामी आत्माराम रहगडाले 50 साल निवासी खोलगढ़ पोष्ट गटोरी थाना सालेकसा जिला गोदिया महाराष्ट्र तथा सुनील मानकर 30 साल और शेख अब्दुल 33 साल के कब्जे से वाहन अशोक लीलैंड वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में दो नग भैंस, 03 नग मोबाइल जुमला कीमती 4 लाख रुपए को जब्त किया गया।
आरोपी आत्माराम रहगडाले, सुनील मानकर और शेख अब्दुल को विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेशानुसार डोंगरगढ़ जेल दाखिल किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस चोकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगाव में अपराध क्र. 268/2025 धारा 4, 6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुक्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्रवाई दर्ज किया गया है।


