राजनांदगांव

काला शीशा वाहन से 2 हजार जुर्माना
09-Nov-2025 9:44 PM
काला शीशा वाहन से 2 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 नवंबर। यातायात पुलिस ने काला शीशा लगे वाहन पर कार्रवाई किया। उक्त वाहन से पुलिस ने 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमएच-01-एई-1704 में लगे  ब्लैक फिल्म (काला शीशा)  पर मोटरयान अधिनियम की धारा 100 के अंतर्गत कार्रवाई कर 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।  पूर्व में भी काला शीशा का उपयोग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई किया गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। सभी चार पहिया वाहन चालकों से अपील है कि वाहनों में काला शीशा का उपयोग न करें। वाहनों में काला शीशा का उपयोग करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जाएगा। यातायात नियमों का पालन करें, असुविधा से बचे एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें।


अन्य पोस्ट