राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। डोंगरगांव क्षेत्र में गुंडा-बदमाशों का पुलिस ने परेड लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। साथ ही क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत थाना क्षेत्र में थाना डोंगरगांव क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों को थाना तलब कर समझाइस परेड देकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अनावेदक रामचंद निषाद 35 साल निवासी राजाखुज्जी, धनीराम साहू 37 साल निवासी आतरगांव, खमेश्वर साहू 40 साल निवासी आतरगांव एवं विद्यासागर देशलहरे 40 साल निवासी कोनारी डोंगरगांवए के विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।


