राजनांदगांव

पुरूष-महिला स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा में कड़ी जांच के बाद मिला दाखिला
09-Nov-2025 8:35 PM
पुरूष-महिला स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा में कड़ी जांच के बाद मिला दाखिला

परीक्षा में घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी सहित आभूषण रहा प्रतिबंधित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को पुरूष-महिला स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा में कड़ी जांच के बाद प्रतिभागियों केंद्र में दाखिल होने की अनुमति मिली। व्यापम की ओर से परीक्षार्थियों के लिए एक गाईड लाइन जारी किया गया था। जिसमें  टोपी, पर्स, बेल्ट सहित महिलाओं के आभूषण पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई थी। इसी के चलते स्थानीय परीक्षा केंद्रों में आज सुबह से परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश के दौरान गहन जांच से गुजरना पड़ा।
व्यापम ने पुरूषों के लिए पहनावा को लेकर भी विशेष निर्देश दिए  गएथे। जिसमें पुरूषों के लिए आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहना अनिवार्य किया गया था। इस बीच आज सुबह से ही परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का मजमा रहा। व्यापम ने 10.30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं देने के लिए चेतावनी जारी की थी। इसी के चलते शहर के दिग्विजय महाविद्यालय, कमला महाविद्यालय समेत अन्य परीक्षा केंद्रों में 2 घंटे पूर्व अभ्यर्थी प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र लेकर पहुंचे।  शहर में परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा  के लिए दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य सुचित्रा गुप्ता को समन्वयक बनाया गया था। इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर भी मनाही थी। लंबे समय बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए पुरूष एवं महिला संयोजक के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कुछ सरल और कठिन सवाल भी दिए गए।


अन्य पोस्ट