राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। मानपुर विकासखंड में आयोजित फेमएक्स (क्षेत्र मूल्यांकन और मॉक अभ्यास) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों को आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कटक (ओडिशा) स्थित टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य की प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार की विधियां तथा समुदाय की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करना था, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में ग्राम स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर


