राजनांदगांव

जिले के 197 शासकीय उचित मूल्य दुकानें अब पूर्णत: ऑनलाइन
09-Nov-2025 4:48 PM
जिले के 197 शासकीय उचित मूल्य दुकानें अब पूर्णत: ऑनलाइन

राजनांदगांव, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते  राज्य की विकास यात्रा में अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। जिले की सभी 197 शासकीय उचित मूल्य दुकानें अब पूर्णत: ऑनलाइन है और ई-पॉस मशीन और आधार प्रमाणीकरण प्रणाली से जुड़ी है। इस व्यवस्था से राशन वितरण में पारदर्शिता आई है। जिससे हितग्राहियों को सही मात्रा एवं समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है। जिले में राशनकार्ड धारियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिला गठन के समय जहां 69 हजार 25 राशनकार्ड थे। वहीं अब यह संख्या बढक़र 77 हजार 930 हो गई है। इनमें से 72 हजार 917 बीपीएल परिवार और 5 हजार 13 एपीएल परिवार शामिल हैं। यह वृद्धि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र परिवारों तक योजनाओं के सफल विस्तार का प्रमाण है। महिलाओं को सशक्त बनाने जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

 इस योजना के अंतर्गत 49 हजार 526 पात्र परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इससे ग्रामीण और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है तथा घरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।


अन्य पोस्ट