राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर 4 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय मेला का समापन 6 नवंबर को शांति व सौहार्द्र वातावरण में हुआ। मेला के दौरान पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी व टै्रफिक प्रबंधन से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेला के सफल आयोजन पर मेला समिति व स्थानीय नागरिकों ने राजनंादगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 4 से 6 नवंबर तक तीन दिवसीय मोहारा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिससे कार्यक्रम का संचालन निर्बाध रूप से संपन्न हुआ। मेला के संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी मोहला-मानपुर एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक तनुप्रिया एवं बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू को बनाया गया। जिनके साथ दो पालियों में 100 जवानों की तैनाती की गई।
सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए मेला स्थल, स्नान घाट, नंदई चौक, सिंगदई चौक, हल्दी चौक सहित प्रमुख स्थानों एवं चौक-चौराहों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई थी। मेले के दौरान विशेषकर कार्तिक माघ पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम मोहरा, ग्राम हल्दी एवं ग्राम सिंगदई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी व्यापक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी, ट्रैफिक प्रबंधन एवं समुचित समन्वय के कारण दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने शांति, अनुशासन एवं आनंद के साथ पुन्नी मेले व कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेलो का आनंद लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मेला समिति एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अंकित शर्मा एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की।


