राजनांदगांव

उपराष्ट्रपति का हेलीपैड में भावमय स्वागत
06-Nov-2025 3:53 PM
उपराष्ट्रपति का हेलीपैड में भावमय स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भावमय स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की और पुष्प भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर  मधुसूदन यादव, किरण वैष्णव, योगेशदत्त मिश्रा, प्रदीप गांधी, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, दिनेश गांधी,  रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, अशोक चौधरी, सत्यनारायण राठौर, अभिषेक शांडिल्य, जितेन्द्र यादव, अंकिता शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में स्वागत: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचे। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह ने आरती एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।


अन्य पोस्ट