राजनांदगांव

मंदिर में तुलसी विवाह आयोजित
05-Nov-2025 10:44 PM
मंदिर में तुलसी विवाह आयोजित

राजनांदगांव, 5 नवंबर। श्रीराम जानकी बाला बाबा मंदिर में भव्य तुलसी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय प्रमुख वैभव निर्माणी एवं हलधर दास वैष्णव ने बताया कि  राम जानकी बाला बाबा मंदिर सोनारपारा राजनांदगांव में तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात आरती कर प्रसाद बांटा गया। उक्त जानकारी वैभव निर्वाणी एवं हलधर दास वैष्णव ने दी ।
 


अन्य पोस्ट