राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर। बस स्टैंड मानपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले तीन नाबालिग को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 01-02 नवंबर की दरम्यानी रात में बस स्टैंड मानपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया।
पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की तत्परता एवं सतर्कता से चोरी की घटना को समय रहते विफल कर दिया गया। घटनास्थल पर तीन नाबालिग विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया, जो हाथों में ग्लब्स, मुंह में हड्डी वाला मास्क तथा मफलर लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।
ये तीनों दुकान का ताला तोड़ते हुए हथौड़ी और छैनी अपने साथ लेकर आए थे। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे दल्लीराजहरा के निवासी हैं तथा दो से तीन दिन पूर्व दुकान की रेकी कर चोरी की योजना बनाई थी।
थाना प्रभारी मानपुर बृजेश सिन्हा के नेतृत्व मे त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से तीनों नाबालिगों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों बालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।


