राजनांदगांव

कांग्रेस नेता निखिल घर में पुलिस निगरानी में रहे कैद
05-Nov-2025 5:52 PM
कांग्रेस नेता निखिल घर में पुलिस निगरानी में रहे कैद

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने नहीं निकलने दिया घर से बाहर

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 5 नवंबर। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शहर प्रवास के दौरान विरोध की आशंका के चलते कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी को पुलिस ने उनके निवास में ही अपरोक्ष रूप से कैद में रखा। निखिल को दिनभर घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

पिछले दो दिनों से राज्योत्सव के दौरान निखिल अपने साथी कांग्रेसियों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी और मिनीमाता की मूर्ति की प्रतिमा का सम्मान नहीं करने को लेकर विरोध जताया था। वहीं दूसरे दिन शहर के अधिकांश इलाकों में गंदा पानी सप्लाई को लेकर मोहारा स्थित फिल्टर प्लांट में निगम प्रशासन का विरोध जताते पुतला दहन किया था।  इधर बुधवार को उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शहर प्रवास के चलते जिला और पुलिस प्रशासन ने विरोध जताने की आशंका को लेकर कांग्रेसी नेताओं पर नजर रखते हुए घरों में ही औपचारिक रूप से कैद किया गया है। कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी स्थित आवास के बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही अन्य नेताओं के घरों के बाहर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट