राजनांदगांव

स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
03-Nov-2025 7:36 PM
स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 नवंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में शिविर लगाकर एक सप्ताह में पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड एवं वयवंदन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हाईरिस्क वाले गर्भवती माताओं की सूची बनाकर प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं सलाह हेतु निर्देश दिए गए।

 प्रसव के 15 दिन पूर्व गर्भवती माताओं के घर प्रति दिवस मितानिनों को भ्रमण करने एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने निर्देशित किया गया। एएनसी-1 एवं एएनसी-4 पंजीयन में अंतर को कम करने तथा समस्त एएनसी शत-प्रतिशत किए जाने तथा आयरन की टैबलेट वितरण करने तथा शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने कहा। संस्थागत प्रसव कम कराए जाने पर बागरेकसा, करमतरा एवं बुचाटोला प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सभी नवजात शिशुओं को बीसीजी पेन्टावैलेन्ट से लेकर एमआर-1 तक सभी टीका समयावधि में करने के कहा गया। छूटे हुए बच्चों का ड्यू लिस्ट बनाकर समिति के सदस्यों से साझा करने एवं टीकाकृत किए गए बच्चों का ऑनलाइन डाटा युविन पोर्टल पर एंट्री कर भौतिक परीक्षण करने निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से आधारबेश ई-अटेंडेन्स की समीक्षा करने एवं शत-प्रतिशत आधारबेश ई-अटेंडेन्स नहीं किए जाने पर नवंबर माह के वेतन रोकने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

बैठक में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति लाने कहा गया।

 डोंगरगढ़ के एनआरसी में बेड एक्युपेसी रेट 100 प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए गए। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ओपीडी में 2-3 प्रतिशत जांच एवं काउंसिलिंग करने एवं एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का ब्लडपेशर एवं डायबिटीज की जांच सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में करने कहा गया। एनीमिया मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत विप्स की गोली का वितरण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति नहीं लाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) संदीप ताम्रकार, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक पुजा मेश्राम एवं जिले से समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला सलाहकार एवं समस्त विकासखण्ड से खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विकासखण्ड डाटा मैनेजर सेक्टर सुपरवाईजर, जिले एवं विकासखण्ड के समस्त जिला मितानिन समन्वयक एवं विकासखण्ड मितानिन समन्वयक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट