राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले की प्रथम नर्सिंग कॉलेज मयाराम नर्सिंग स्कूल में शुक्रवार को नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने लैंप लाईंिटग समारोह में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने दायित्वों की पूर्ण निष्ठा के साथ बिना कोई भेदभाव के साथ ईमानदारीपूर्वक एक देवदूत की तरह सेवा करेगी।
मयाराम नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार का दिन जीवन का यादगार दिन बनकर आया। शाला प्रबंधन ने दूसरी बार लैप लाईटिंग समारोह का आयोजन किया। नगर के गुरूकृपा मांगलिक भवन में आयोजित समारोह में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में शािमल हुए।
अध्यक्षता संस्थान के संचालक डॉ. आरएन नेताम ने किया। विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं नर्सिंग रजिस्ट्रॉर छग दुर्गावती कुंजाम उपस्थित थी।
इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर सेवानिवृत्त सीएमएचओ डॉ. आरएन नेताम ने संस्था की स्थापना के उद्देश्य एवं प्रगति तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में नपं अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कहा कि मयाराम फाउंडेशन द्वारा वनांचल के निर्धन एवं मजोर बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए यह क्षेत्र हमें इस परिवार की ऋणी रहेगा।
श्री मंडावी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते कहा कि वे इस क्षेत्र की गौरव है, इसलिए अपने शपथ के अनुरूप भविष्य में अपना सेवा धर्म को ईमानदारी से निभाए। कार्यक्रम में रामदेव मंडावी, पार्षद मुकेश सिन्हा, विकास लाउत्रे, किशोर यादव, शशि सिरमौर, डॉ. पीबीके सरकार, डॉ. कौशिक, प्राचार्य रेणुका साहू, शिक्षक स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक तथा स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।


