राजनांदगांव

3 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई
02-Nov-2025 7:22 PM
3 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 2 नवंबर। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने कार्रवाई की। लालबाग थाना क्षेत्र में एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं लोगों की चेकिंग की गई। साथ ही 3 अनावेदकों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया गया।
 चेकिंग के दौरान थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरहद चौक में 03 अनावेदक  साजिद खान 42 वर्ष निवासी रेवाडीह, डोमेन्द्र गावरे 28 साल निवासी मचांदुर एवं तोषण कुमार 36 साल निवासी मचांदुर के विरूद्ध धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहनों को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट