राजनांदगांव

पीएम मोदी ने दी नई खुशियों की सौगात
02-Nov-2025 6:30 PM
पीएम मोदी ने दी नई खुशियों की सौगात

जिले के 45 सौ हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित भव्य राज्योत्सव समारोह में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को नई सौगात दी। इस अवसर पर मोहला जिले के 4 हजार 500 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया।
जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिले की समस्त 185 ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्तर पर भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्मित आवासों को आकर्षक रंगोली सज्जाए दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को आभार पत्र खुशियों की चाबी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


अन्य पोस्ट