राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2025 के अवसर पर शनिवार संध्या जिला मुख्यालय मोहला कलेक्टोरेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ दीप जलाकर उज्जवल छत्तीसगढ़ की कामना की। इस दौरान समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार का सामूहिक गायन भी किया गया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा जनसहभागिता, परिश्रम और लोक संस्कृति की जीवंत धरोहर का प्रतीक है। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ते हुए शासन की योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने में समर्पित भाव से कार्य करना है। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को टीम भावना, समन्वय एवं कार्यकुशलता को प्रशासनिक सफलता का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास कार्यों को जनहित से जोडक़र, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही।


