राजनांदगांव

फसल क्षति, 72 घंटे के भीतर कंपनी में दर्ज करें शिकायत
02-Nov-2025 4:45 PM
फसल क्षति, 72 घंटे के भीतर कंपनी में दर्ज करें शिकायत

राजनांदगांव, 2 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में धान की कटाई जोरों पर है, लेकिन हो रही बेमौसम बारिश से कटी हुई धान फसल को नुकसान होने की संभावना है। किसान जो अपनी खेत में रखी हुई कटी फसल में क्षति पाते हैं, उन्हें 72 घंटे के भीतर अपनी शिकायत बीमा कंपनी में दर्ज करानी होगी।

किसान यह शिकायत टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 पर दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्हाट्सएप चैटबोट नंबर 7065514447 पर भी कटी हुई फसल के नुकसान की सूचना दी जा सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि केवल कटाई की गई धान फसल की शिकायत स्वीकार की जाएगी, खड़ी फसल पर बीमा का प्रावधान नहीं है। बीमा कंपनी के साथ कृषि विभाग और राजस्व विभाग भी शिकायतों का निरीक्षण करेंगे। किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे समय पर अपनी फसल क्षति की शिकायत दर्ज कराएं, ताकि उन्हें योजना के तहत उचित लाभ मिल सके और आर्थिक नुकसान से राहत मिले।


अन्य पोस्ट