राजनांदगांव

एमएमसी जिले में एकता दौड़
02-Nov-2025 4:31 PM
एमएमसी जिले में एकता दौड़

लोगों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर  शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में रन फॉर यूनिटी एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में एकता दौड़ और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले के  थाना व चौकी क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, आमजनता, पुलिस के अधिकारी व जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं व अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने एकता दौड़  में हिस्सा लिया।
 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सभी थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने स्वयं को समर्पित करने व इस भावना देशवासियों के बीच प्रचारित करने की शपथ ली गई।
मोहला के फौवारा में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को स्मरण करते सभी को देश की एकता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट