राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने एकता की शपथ ली। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव सहित जिले के समस्त थाना व पुलिस चौकियों एवं रक्षित केन्द्रों में शपथ समारोह आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में जिले के रक्षित केन्द्र, सभी थाना एवं चौकियों में संबंधित प्रभारियों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को शपथ दिलाई गई।
शपथ समारोह के दौरान अधिकारियों एवं जवानों ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में अपना निष्ठापूर्वक योगदान देंगे। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान एवं उनकी दूरदर्शिता को नमन करते उनके द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, पुअकार्या के मुख्य लिपिक दरवेश कामडे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ, सायबर सेल एवं नक्सल सेल के अधिकारी एवं जवानों ने तथा थाना व पुलिस चौकी में वहां उपस्थित पुलिस स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता की शपथ ग्रहण की।


