राजनांदगांव

लाटरी से दर्जनभर हितग्राहियों को आवास आबंटित
02-Nov-2025 4:08 PM
लाटरी से दर्जनभर हितग्राहियों को आवास आबंटित

अब तक 229 परिवारों को मिला स्वयं का आवास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर।
 देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को साकार करने प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया।

प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागृह में लाटरी के माध्यम से 12 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 217 पात्र ंिहतग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है। मोहारा में निर्माणाधीन 870 आवास में 4, रेवाडीह में 340 पूर्ण आवास में 1 व निर्माणाधीन 258 अपूर्ण आवास में 7, इस प्रकार कुुल 12 आवेदको के स्वयं के आवास का सपना सकार हुआ।

महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा व आलोक श्रोती ने आवास प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को बधाई देते  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशा कि प्रत्येक व्यक्ति के सर पर पक्की छत हो को साकार करने का कार्य इस येाजना के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर योजना के सीएलटीसी ललित मानकर व सोनम पालिया तथा विभागीय लिपिक राजेन्द्र रामटेके, साधना यादव, किरण शुल्का एवं देव हाथीबेथ सहित हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट