राजनांदगांव

थाना परिसर में हुल्लड़, दो पर कार्रवाई
01-Nov-2025 5:01 PM
थाना परिसर में हुल्लड़, दो पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 1 नवंबर। जमानत मुचलका पर रिहा होने के बाद थाना परिसर में हो-हुल्लड़ करने वाले दो बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों के रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 29 अक्टूबर को थाना के अप. क्र. 601/25 धारा 296, 351 (2), 11(2), 3 (5) बीएनएस के अपराध में आरोपी कृष्णा रजक 26 वर्ष निवासी कैलाश नगर वार्ड नं. 30 राजनांदगांव एवं सुरेश कांछी 26 वर्ष निवासी गौरीनगर रेल्वे क्रासिंग के पास को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था, जो जमानत से छूटने के बाद थाना परिसर में ही हो-हुडदंग कर उत्पात मचाते चिल्लाने लगे, समझाने पर नहीं माने आशांति की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मं दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट