राजनांदगांव
कार व मोबाइल भी जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। जुआ-सट्टा और असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने अभियान चलाते सट्टा खिलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सट्टेबाज पर कार्रवाई कर सट्टा लिखने में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल, एक नग कार एवं सट्टा-पट्टी सहित कुल 12 लाख 74 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की। आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अजामनतीय प्रकरण मे अपराध दर्ज कर अरोपी को जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में क्षेत्र के सट्टेबाज खाईवाल के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरोपी अनुप यादव उर्फ मुन्डु 29 साल निवासी जिला सहकारी बैंक के पीछे बल्देवबाग राजनांदगांव को अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से काले रंग का क्रेटा कार के अंदर बैठकर मोबाइल के माध्यम से अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगवाकर मोबाइल व्हाटसअप पर सट्टा-पट्टी लिखते पाए जाने पर घटना स्थल पोस्ट ऑफिस चौक ओवरब्रिज के नीचे से उसे धरदबोचा गया।
आरोपी के कब्जे से क्रेटा कार कीमती 12 लाख रुपए, सट्टा पर दांव खेले गए नगदी रकम 4 हजार रुपए, मोबाइल वाट्सअप की सट्टा-पर्ची की छायाप्रति 8 प्रति, दो नग मोबाइल फोन कीमती 70 हजार रुपए जुमला कीमती 12 लाख 74 हजार रुपए घटनास्थल से गवाहों के सामने जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध घटित होना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पूर्व रिकार्ड निकाला गया, तब पाया कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी तीन प्रकरण दर्ज है।


