राजनांदगांव

कलेक्टर ने विकास कार्यों की ली जानकारी
31-Oct-2025 4:07 PM
कलेक्टर ने विकास कार्यों की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत उपरवाह कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में उपस्थित सरपंच से चर्चा कर गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने ग्राम पंचायत में संधारित पंजीयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सही तरीके से पंजी संधारण करने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गांव में पूर्ण, निमार्णाधीन एवं स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने एवं अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया।

कलेक्टर यादव ने ग्राम उपरवाह के करेलापारा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण करने कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच पुनीता साहू, सीईओ जनपद पंचायत मनीष साहू उपस्थित थे।

.कलेक्टर यादव ने उपरवाह के आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में 22 बच्चों की जगह कम बच्चे उपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते आंबनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नन्हे बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में दिए जाने वाले गरम भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के रसोई रूम एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में साफ-सफाई रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचे महिलाओं से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्र से मिलने वाला रेडी-टू-ईट एवं गरम भोजन की जानकारी ली।
कलेक्टर यादव गुरुवार को बिना सूचना दिए घुमका तहसील कार्यालय अचानक पहुंचे। कलेक्टर यादव ने राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

उन्होंने अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों से तहसील कार्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय आने वाले नागरिकों एवं किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी। इससे संबंधित किसानों के समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों एवं नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय में एक हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। जिससे किसानों एवं नागरिकों की समस्याओं का मॉनिटरिंग किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से पटवारियों के कार्यों के संबंध में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने पटवारियों को अपने हल्का से संबंधित समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार मुकेश ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 परीक्षा परिणामों की तैयारियों को लेकर जताई नाराजगी
कलेक्टर यादव ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सलोनी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर यादव ने आगामी परीक्षा परिणामों की तैयारियों को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस शिक्षण सत्र में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी एवं गणित विषय की कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बैठकर शिक्षा गुणवत्ता को जांचा। उन्होंने अंग्रेजी विषय के शिक्षण कार्य पर असंतोष व्यक्त की। उन्होंने कक्षा 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी विषय पढऩे का सरल तरीका बताया। स्कूल के पिछले वर्ष कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगामी परीक्षा परिणाम में प्रगति लाने साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट की अच्छे से समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बंद प्रोजेक्टर को शीघ्र ठीक कर बच्चों के अध्ययन-अध्यापन कार्य में उपयोग करने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट