राजनांदगांव

अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश
31-Oct-2025 3:57 PM
अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
कलेक्टर जितेंद्र यादव एवं जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने खराब परिणाम वाले हायर सेकेंडरी शालाओं एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का गुरुवार को निरीक्षण किया।

उन्होंने हायर सेकंडरी स्कूल मडियान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से सीधे अध्ययन-अध्यापन कार्य को लेकर चर्चा की। साथ ही बच्चों के स्तर को परखा गया। तत्पश्चात स्कूल के शिक्षकों एवं प्राचार्यों के साथ बैठक की। चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि हायर सेकंडरी स्कूल मडियान में व्याख्याता कमलेश तिवारी और राजेश प्रसाद पांडे अनुपस्थित पाए गए। जिनका एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिया गया।

साथ ही लगातार स्कूल में शैक्षणिक कार्यों में उदासीन रहने के आधार पर कमलेश कुमार तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया  और नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात श्री बघेल ने हायर सेकंडरी स्कूल बागरेकसा का निरीक्षण किया, जहां परिणाम पिछले सत्र में बेहतर रहा। यहां 12वीं में 95 प्रतिशत बच्चों ने उपलब्धि पाई एवं कक्षा 10वीं के बच्चों का परिणाम  84 प्रतिशत आया। तत्पश्चात श्री बघेल ने स्टॉफ की बैठक ली।


अन्य पोस्ट