राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा संचालित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र रायपुर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव व जिला सहकारी संघ राजनादगांव के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी बैंक से संबंद्ध 222 लैंप्स व पैक्स के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजनादगांव के शहीद विनोद चौबे मेमोरियल आडिटोरियम में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्य, नेतृत्व विकास, सहकार से समृद्धि एवं सहकारिता की संरचना, सहकारी अंकेक्षण, बैंक की ऋण नीति के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम आयोजक संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी ध्रुव जिला संघ के प्राधिकृत अधिकारी आलोक सिंह, सहकारी बैंक के अधीक्षक सुरेश द्विवेदी, उप प्रबंधक प्रकाश अखिलेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। राज्य संघ के सीईओ पीसी ध्रुव ने सहकारिता की संरचना, साख संरचना, सहकारी समितियों का निर्वाचन एवं धान खरीदी नीति से अवगत कराया।
पुरुषोत्तम सोनी व्याख्याता सहकारी प्रशिक्षण केंद्र ने प्राधिकारी अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य, सोसायटी का प्रबंध के संबंध में जानकारी दी। भोजन अवकाश उपरांत राजेश कुमार साहू व्याख्याता ने बहुद्देशीय पैक्स के सफलता की कहानियों को सविस्तार बताया। कांतिलाल जैन सीए ने समितियों का एक्शन एवं रिकॉर्ड संधारण की जानकारी दी।
अंत में समस्त प्रशिक्षार्थियों/ प्राधिकृत अधिकारियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन पुरुषोंत्तम सोनी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी लैम्प्स/पेक्स के प्राधिकृत अधिकारियों सहित प्रशिक्षण केंद्र के व्याख्याता सुरेश पटेल, मोहन दुबे, गंभीर सिंह ठाकुर, अश्वनी यादव, अंबिका कौशिक एवं जिला सहकारी संघ प्रबंधक एन. कुमार साहू का सहयोग सराहनीय रहा।


