राजनांदगांव
ठगों के चक्कर में गंवाए एक करोड़ 20 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। शहर के सनसिटी कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा कमाने के फेर में लाखों रुपए गंवा दिए। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगों ने युवक को काफी लंबी आर्थिक चोट पहुंचाई। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने संबंधित फोन नंबर के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन के लिए सायबर सेल की मदद ले रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सनसिटी के रहने वाले आयुष अग्रवाल (30 वर्ष) ने बीते दिनों एक फोन कॉल में शेयर ट्रेडिंग के जरिये मुनाफा कमाने के लालच में आकर किस्तों में रकम निवेश किया। पुलिस को दी जानकारी में उन्होंने बताया कि फॉरेक्स ट्रेड नामक कंपनी की एक युवती ने वाट्सअप ग्रुप से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने और उसमें दो से तीन गुना मुनाफा होने की जानकारी दी। युवती की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने पहले 11 हजार रुपए निवेश किए, फिर तीन दिनों बाद निवेश की रकम मुनाफा समेत 15 हजार रुपए उनके खाते में जमा कर दी गई। इसके बाद आयुष ने 50 हजार, फिर 5 लाख निवेश किए।
उक्त रकम भी दोगुना होकर खाते में पहुंची। इसके बाद आयुष ने लगभग ट्रेडिंग कंपनी पर भरोसा कर लिया और सीधे 1 करोड़ 21 लाख रुपए का निवेश किया। युवक ने निवेश की राशि के तहत कमीशन के तौर पर 30 लाख रुपए मांगे, लेकिन उसे न मूल रकम और न कमीशन की रकम वापस मिली। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया।


