राजनांदगांव

डोंगरगढ़ थानेदार और शहर में सालों से जमे आरक्षकों का तबादला
30-Oct-2025 2:59 PM
डोंगरगढ़ थानेदार और शहर में सालों से जमे आरक्षकों का तबादला

एसपी ने पदभार ग्रहण करते ही प्रशासनिक कसावट लाने उठाए कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। जिले के एसपी अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के फौरन बाद पहले दौर में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह और बरसों से शहरी थानों में पदस्थ आरक्षकों का तबादला कर दिया। 

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शाह को हटाने के पीछे डोंगरगढ़ की कानून व्यवस्था को और ठोस रूप देने का मकसद बताया जा रहा है। वहीं जुआ-सट्टा पर लगाम कसने के लिए भी एसपी ने थानेदार शाह की जगह मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी संतोष जायसवाल पर भरोसा किया। जायसवाल की तैनाती से पहले एसपी ने साफ तौर पर डोंगरगढ़ में गैरकानूनी धंधों और अन्य गतिविधियों पर अंकुश बनाए रखने को कहा है। शाह को पुलिस लाइन भेजा गया है।

इसी तरह शहरी थानों में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की भी लाइन वापसी की गई है। जिन आरक्षकों को स्थानांतरित किया गया है, वह काफी सालों बाद लाइन भेजे गए हैं। थानों में जमे रहने से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे कई आरक्षक है, जिन्होंने पुलिस विभाग के रोटेशन के तहत नक्सल एवं अन्य इलाकों में सेवाएं नहीं दी है। एसपी अंकिता शर्मा ने थानों और सायबर सेल में पदस्थ 2 प्रधान आरक्षक समेत 15 आरक्षकों को पुलिस लाइन में भेजा है। 

बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद उक्त आरक्षकों की जगह नए लोगों को पदस्थ करने की तैयारी है, ताकि वह विभागीय कामकाज में हाथ बंटा सके। पुलिस सूची में आरक्षक अखिल अंबादे, रातेश परिहार, मोहसिन खान, रंजित चौरसिया, रामखिलावन सिन्हा, मनोज जैन, असलम खान, राजकुमार बंजारा, राकेश ठावरे, मनोज खूंटे, परिवेश वर्मा, प्रख्यात जैन, योगेश साहू, गुलाब चंद्राकर एवं मो. शहबाज सिद्दीकी को रक्षित केंद्र राजनंादगांव भेजा गया है। इस बीच कुछ और थानेदारों के फेरबदल की संभावना है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे में स्थित थानेदारों को भी बदला जा सकता है। लंबे समय से सोमनी थाना का जिम्मा एसआई प्रमोद श्रीवास्तव के पास है। यहां पर भी निरीक्षक स्तर के किसी अफसर को पदस्थ करने की संभावना है।

सुमेन्द्र मोहारा चौकी प्रभारी

डोंगरगढ़ अनुभाग के मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक सुमेन्द्र कुमार खरे को पदस्थ किया गया है। वह संतोष कुमार जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें एसपी ने डोंगरगढ़ थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा उप निरीक्षक भागवत ठाकुर को रक्षित केंद्र राजनंादगांव से डोंगरगढ़ थाना पदस्थ में पदस्थ किया गया है।


अन्य पोस्ट