राजनांदगांव

सडक़ किनारे खड़े ड्राइवर को वाहन ने कुचला, मौत
30-Oct-2025 2:43 PM
सडक़ किनारे खड़े ड्राइवर को वाहन ने कुचला, मौत

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। शहर के लखोली बायपास में मंगलवार की रात ट्रक खड़ा कर सडक़ किनारे खड़े एक चालक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में चालक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक लखोली बायपास में चावल लेकर पहुंचे ट्रक चालक सागर ठाकुर ने सडक़ किनारे वाहन को खड़ा किया और उसके बाद वह उतरा। जैसे ही वह सडक़ किनारे खड़ा था, एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेटे में ले लिया। तेज रफ्तार वाहन के चपेटे में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि एफसीआई गोदाम में मृतक चावल खाली करने के लिए ट्रक लेकर पहुंचा था। लखोली बायपास में कई ट्रकें अपनी बारी का इंतजार करने के चलते कतारबद्ध खड़ी रहती है। इसी के चलते चालक ने ट्रक को किनारे लगाया, लेकिन वह अज्ञात वाहन के तेज रफ्तार के चलते हादसे का शिकार हो गया। कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट