राजनांदगांव

एमएसएमई के लिए कार्यशाला 31 को
29-Oct-2025 9:03 PM
एमएसएमई के लिए कार्यशाला 31 को

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत उद्योग विभाग द्वारा रैम्प योजना के अंतर्गत 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जेम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया है। रैम्प योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूह और पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल साक्षरता, डिजिटल प्लेट फार्म, मार्केटिंग प्लेटफॉर्म एवं बीडीएसपी से जोडऩे एवं उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस पर जुडऩे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से नि:शुल्क कार्यशाला में भाग लेने कहा गया है।


अन्य पोस्ट