राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व अधिवक्ता कुसुम दुबे ने छग सरकार राज्योत्सव के अवसर पर उज्जवला गैस कनेक्शन राज्य की 2 लाख 23 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने की योजना दुहाई दे रही है। जिसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 5618 हितग्राहियों को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है, तो सरकार को मोदी की योजना लागू करने से पहले मोदी की गारंटी जिसके तहत 500 में गैस सिलेंडर देने की योजना है, उसे
लागू करें।
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं प्रदेश में उज्जवला गैस योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफलिंग दर का आंकलन किया जाए तो आधे से अधिक हितग्राही महंगाई के चलते गैस का रिफलिंग ही नहीं कराते हैं, क्योंकि उन्हें गैस लेने हेतु 902 रुपए खर्च करने पड़ते है, सब्सिडी के रूप में 300 देने की बात की जाती है, किंतु सब्सिडी की राशि मिलने का कोई ठिकाना रहता नहीं रहता। यदि 500 में गैस देने की मोदी की गारंटी को छग सरकार लागू कर देती है तो उज्जवला गैस कनेक्शन धारी महिलाओं को भी 600 रुपए के बजाय 500 में गैस सिलेंडर मिलना प्रारंभ हो जाएगा, जो उनके लिए सुखद भी होगा।


